*राजनीति की आड़ में गुंडागर्दी कर रहे हैं नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील, जुरूडांड़ में कांग्रेसियों का असली चेहरा हुआ उजागर, असंवेदनशीलता की सारी हदें कर दी पार: सुनील गुप्ता*
जशपुरनगर। बीते दिनों जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के जुरूडांड़ में हुई भीषण सड़क हादसे से जशपुर सहित पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। इस दुर्भाग्यजनक दुर्घटना के पीड़ित परिवारों पर जब प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन सहायता करने में जुटी हुई थी,उस समय स्थानीय रहवासियों और पीड़ितों को बरगला कर कांग्रेसी अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का काम कर रहे थे। लेकिन जुरूडांड़ के जागरूक ग्रामीणों ने उनके इस प्रयास पर पानी फेर दिया। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने जुरूडांड़ मामले में कांग्रेस के गैर जिम्मेदाराना रवैये पर निशाना साधते हुए कही है। उन्होनें नगर पंचायत कुनकुरी के अध्यक्ष विनयशील रवैये की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि जनता ने उन्हें नगर पंचायत अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है लेकिन वे इस पद की गरीमा और मर्यादा को भूल कर गुंडे की तरह व्यवहार कर रहे हैं। उन्होनें कहा कि कल तक जो विनयशील आरएसएस और बजरंग दल पर गुंडागर्दी का आरोप लगा रहे थे,उनकी गुंडागर्दी को जशपुर के साथ पूरे देश की जनता देख रही है। कांग्रेस अब जनता का भरोसा खो चुकी है, इसलिए अब केवल लाशों की राजनीति कर रही है।यह कृत्य न सिर्फ अनैतिक और अमानवीय है, बल्कि अशांति फैलाने की साजिश है।उन्होंने अपील की कि ग्रामीण कांग्रेस के बहकावे में न आएं। गाड़ी चालक के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज हो चुका है, मुख्यमंत्री ने घायलों के इलाज व मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।पूर्व जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कांग्रेस कभी प्रधानमंत्री मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी करती है तो कभी गृहमंत्री अमित शाह पर ओछे वार करती है। अब तो हद यह है कि मौत पर भी राजनीति कर रहे हैं।सुनिल गुप्ता ने कहा कि भाजपा हमेशा जनता की सेवा में खड़ी है, जबकि कांग्रेस केवल झूठ और नाटक कर जनता को गुमराह कर रही है। जनता समय आने पर कांग्रेस को इसका करारा जवाब देगी।