Home Blog Page 2

*राजनीति की आड़ में गुंडागर्दी कर रहे हैं नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील, जुरूडांड़ में कांग्रेसियों का असली चेहरा हुआ उजागर, असंवेदनशीलता की सारी हदें कर दी पार: सुनील गुप्ता*

0

*राजनीति की आड़ में गुंडागर्दी कर रहे हैं नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील, जुरूडांड़ में कांग्रेसियों का असली चेहरा हुआ उजागर, असंवेदनशीलता की सारी हदें कर दी पार: सुनील गुप्ता*

जशपुरनगर। बीते दिनों जिले के बगीचा थाना क्षेत्र के जुरूडांड़ में हुई भीषण सड़क हादसे से जशपुर सहित पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। इस दुर्भाग्यजनक दुर्घटना के पीड़ित परिवारों पर जब प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन सहायता करने में जुटी हुई थी,उस समय स्थानीय रहवासियों और पीड़ितों को बरगला कर कांग्रेसी अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने का काम कर रहे थे। लेकिन जुरूडांड़ के जागरूक ग्रामीणों ने उनके इस प्रयास पर पानी फेर दिया। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने जुरूडांड़ मामले में कांग्रेस के गैर जिम्मेदाराना रवैये पर निशाना साधते हुए कही है। उन्होनें नगर पंचायत कुनकुरी के अध्यक्ष विनयशील रवैये की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि जनता ने उन्हें नगर पंचायत अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी है लेकिन वे इस पद की गरीमा और मर्यादा को भूल कर गुंडे की तरह व्यवहार कर रहे हैं। उन्होनें कहा कि कल तक जो विनयशील आरएसएस और बजरंग दल पर गुंडागर्दी का आरोप लगा रहे थे,उनकी गुंडागर्दी को जशपुर के साथ पूरे देश की जनता देख रही है। कांग्रेस अब जनता का भरोसा खो चुकी है, इसलिए अब केवल लाशों की राजनीति कर रही है।यह कृत्य न सिर्फ अनैतिक और अमानवीय है, बल्कि अशांति फैलाने की साजिश है।उन्होंने अपील की कि ग्रामीण कांग्रेस के बहकावे में न आएं। गाड़ी चालक के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज हो चुका है, मुख्यमंत्री ने घायलों के इलाज व मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता का ऐलान किया है।पूर्व जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कांग्रेस कभी प्रधानमंत्री मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी करती है तो कभी गृहमंत्री अमित शाह पर ओछे वार करती है। अब तो हद यह है कि मौत पर भी राजनीति कर रहे हैं।सुनिल गुप्ता ने कहा कि भाजपा हमेशा जनता की सेवा में खड़ी है, जबकि कांग्रेस केवल झूठ और नाटक कर जनता को गुमराह कर रही है। जनता समय आने पर कांग्रेस को इसका करारा जवाब देगी।

*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने की थी घोषणा,पूरी होने पर शहर वासियों ने जताया आभार, सात करोड़ से बनेगा आधुनिक सुविधाओं से लैस ऑडिटोरियम, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नगर पालिका जशपुर को दिया बड़ा विकास उपहार…*

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नगर पालिका जशपुर को दिया बड़ा विकास उपहार*

*सात करोड़ से बनेगा आधुनिक सुविधाओं से लैस ऑडिटोरियम*

*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने की थी घोषणा,पूरी होने पर शहर वासियों ने जताया आभार…*

  1. जशपुरनगर 30 अगस्त 25/मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के घोषणा अनुरूप जशपुर शहर में आधुनिक सुविधाओं से लैस ऑडीटोरियम निर्माण के लिए 7 करोड़ रूपये की स्वीकृति देते हुए बजट जारी कर दिया है। नगर पालिक के अधिकारी ने बताया कि इस निर्माण कार्य के लिए नगर सरकार ने तकनीकी स्वीकृति की प्रक्रिया पूरी कर निविदा जारी कर दिया है। निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

*यह होगा आडोटोरियम से लाभ*

अभी तक जिला मुख्यालय में बड़े आयोजन के लिए जगह की कमी महसूस की जा रही थी। शहर में आयोजित होने वाले किसी भी बड़े सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक आयोजन का पूरा बोझ फिलहाल रणजीता स्टेडियम और वशिष्ठ कम्युनिटी हाल पर है। रणजीता स्टेडियम में स्ट्रोटर्फ ग्रास और एलईडी डिस्प्ले लगाने की घोषणा मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिलीप सिंह जूदेव स्मृति फुटबाल टूर्नामेंट के दौरान कर चूके है।
आडोटोरियम के बन जाने से शहरवासियो को एक अच्छा विकल्प मिल सकेगा।

*यहां बनेगा ऑडीटोरियम और मिलेगी ऐसी सुविधा*

आडोटोरियम का निर्माण शहर के सारुडीह मोड़ के पास बंद पड़े हुए दुग्ध संयंत्र के पीछे में किया जाएगा। इसके लिए ढाई एकड़ जमीन चिन्हकित कर लिया गया है। 500 सीट क्षमता वाले इस आडोटोरियम में पार्किंग के साथ बेहतर लाइट व्यवस्था और बुनियादी सुविधा उयलब्ध कराई जाएगी।

*मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की त्वरित पहल से ग्राम कामारीमा के वार्ड क्रमांक 11 में पुनः बहाल हुई विद्युत आपूर्ति, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति जताया आभार*

जशपुरनगर। मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय की पहल पर विकासखंड बगीचा, ग्राम कामारीमा के वार्ड क्र. 11 में खराब ट्रांसफार्मर के कारण ठप पड़ी बिजली आपूर्ति पुनः बहाल हो गई है। बिजली संकट झेल रहे ग्रामीणों को इससे बड़ी राहत मिली है। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की है।
उल्लेखनीय है कि विकासखंड बगीचा , ग्राम कामारीमा के वार्ड क्र. 11 (नागेशिया पारा ) में अधिकांश आबादी पहाड़ी कोरवा समुदाय की है। यहां के ग्रामीणों ने कैंप कार्यालय को अवगत कराया कि ट्रांसफार्मर खराब होने की वजह से बिजली की आपूर्ति बाधित है। इससे उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में विषैले जीवों का खतरा भी बना रहता है। कैंप कार्यालय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की, जिसके तहत विद्युत विभाग द्वारा ग्राम कामारीमा के वार्ड क्र. 11 (नागेशिया पारा ) में ट्रांसफार्मर बदल दिया गया। इससे बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से बहाल हो गई है।
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय द्वारा बगिया में स्थापित मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय में जनसमस्याओं का तत्परता के साथ समाधान किया जाता है। विशेषकर बिजली, पानी और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी आवश्यकताओं से संबंधित समस्याओं पर प्राथमिकता से कार्रवाई की जा रही है।

*सीएम कैंप कार्यालय बगिया में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान 56 आवेदन प्राप्त, अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश….*

*सीएम कैंप कार्यालय बगिया में ग्रामीणों की समस्याओं का हुआ समाधान 56 आवेदन प्राप्त, अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश….*

जशपुरनगर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में स्थापित सीएम कैंप कार्यालय बगिया अब आमजन के लिए उम्मीद और सहारा का केंद्र बन गया है।ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने और उनके समाधान के लिए यह कार्यालय वरदान साबित हो रहा है।सोमवार को मुख्यमंत्री निवास बगिया स्थित कैंप कार्यालय में कुल 56 आवेदन प्राप्त हुए। इन आवेदनों में ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याएँ और मांगें रखीं। ग्राम पंचायतों से आए लोगों ने मुख्य रूप से सामुदायिक भवन, रंगमंच निर्माण,राजस्व मामले,स्वास्थ्य सुविधाओं में सहयोग तथा अन्य बुनियादी आवश्यकताओं से जुड़े मामले को लेकर पहुंचे थे।ग्रामीणों ने बताया कि अब उन्हें अपनी समस्याएँ सीधे प्रशासन तक पहुँचाने में कठिनाई नहीं होती, क्योंकि मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय इसके लिए एक सुगम और सशक्त मंच बन गया है।सीएम कैंप कार्यालय की ओर से प्राप्त सभी आवेदनों पर गंभीरता से विचार किया गया और संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित निराकरण के निर्देश जारी किए गए। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि किसी भी मामले को लंबित न रखा जाए और आवेदकों को शीघ्र राहत प्रदान की जाए।गौरतलब है कि अब केवल जशपुर जिले के ही नहीं, बल्कि अन्य जिलों से भी ग्रामीण अपनी समस्याएँ लेकर सीएम कैंप कार्यालय बगिया पहुँच रहे हैं। यहाँ उनकी बातें न सिर्फ सुनी जाती हैं, बल्कि वास्तविक समाधान भी खोजा जाता है।ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की इस संवेदनशील पहल की सराहना करते हुए कहा कि बगिया कैंप कार्यालय अब उनकी आशाओं का केंद्र बन चुका है, जहाँ हर समस्या का गंभीरता और प्राथमिकता से समाधान किया जाता है।

*छत्तीसगढ़ के सभी बहनों की सुरक्षा और सहयोग के लिए प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय, मुख्यमंत्री ने नए जशपुर एक्सप्रेस का किया शुभारंभ, बिहान की 12 दीदियों को प्रदान किया ई-रिक्शा*

*छत्तीसगढ़ के सभी बहनों की सुरक्षा और सहयोग के लिए प्रतिबद्ध: मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय*

*मुख्यमंत्री ने नए जशपुर एक्सप्रेस का किया शुभारंभ*

*बिहान की 12 दीदियों को प्रदान किया ई-रिक्शा*

जशपुरनगर, 09 अगस्त 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने रक्षाबंधन के दिन मुख्यमंत्री निवास बगिया में नए जशपुर एक्सप्रेस का शुभारंभ कर बिहान योजना से जुड़ी 12 दीदियों को राखी का उपहारस्वरूप ई-रिक्शा भेंट किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्व सहायता समूह की महिला गिलसोनिका पाण्डे की ई-रिक्शा पर बैठकर बगिया निवास परिसर में सफर भी किया। ई-रिक्शा पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल है, इसकी परिचालन लागत भी कम होती है। इसके माध्यम से महिलाएं स्थानीय परिवहन सेवाओं में भी अपनी भूमिका निभा सकेंगी। यह महिलाओं के लिए आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम साबित होगी और वे अपने परिवार की आवश्यकताओं को बेहतर ढंग से पूरा कर पाएंगी।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने रक्षा बंधन की बधाई और शुभकामनाएं दी और कहा कि वे छत्तीसगढ़ के सभी बहनों की सुरक्षा और सहयोग के लिए प्रतिबद्ध हैं। आज यहाँ स्व-सहायता समूह से जुड़ी बहनों को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने ई-रिक्शा वितरण किया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मोदी की गारंटी को तेजी से लागू कर रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत 18 लाख आवास का कार्य तीव्र गति से पूरा किया जा रहा है। इसको आगे बढ़ाते हुए आवास प्लस प्लस के तहत जिसके पास 5 एकड़ असिंचित भूमि, 2.50 एकड़ सिंचित भूमि, टू व्हीलर और 15 हजार की आमदनी है उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि महिलाओं को सशक्त बनाने महतारी वंदन योजना ने माध्यम से 70 लाख महिलाओं को प्रति माह 1000 रुपए दिए जा रहे हैं। तेंदूपत्ता संग्राहकों की आमदनी में इजाफा के लिए तेंदू पत्ता प्रति मानक बोरा 5500 रुपए किया गया है। गांव में ही बैंकिंग की सुविधा मिले इसके लिए अटल डिजिटल सुविधा केंद्र खोले जा रहे हैं। आगामी पंचायत दिवस को सभी ग्राम पंचायतों में इसे शुरू करने की योजना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आम नागरिकों की सुविधा के लिए रजिस्ट्री में 10 नई क्रांतियां के तहत नवाचारों का बेहतर उपयोग कर पंजीयन प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, सरल, डिजिटल और नागरिक केंद्रित बनाया गया है। दूरस्थ एवं पहुंचविहीन क्षेत्रों किए मुख्यमंत्री ग्रामीण बस योजना के तहत बस सेवा शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार के लिए मेडिकल कॉलेज, प्राकृतिक चिकित्सा एवं फिजियोथेरेपी केंद्र, शासकीय नर्सिंग कॉलेज और शासकीय फिजियोथेरेपी कॉलेज खोले जाएंगे। इस अवसर पर कमिश्नर श्री नरेंद्र दुग्गा, आईजी श्री दीपक कुमार झा, जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार, डिप्टी कलेक्टर श्री समीर बड़ा,श्री उपेन्द्र यादव, श्री गणेश जैन, श्री रवि यादव मौजूद रहे।

*महिलाएं जिले के इस रूट पर ई-रिक्शा का करेंगी परिचालन*

फरसाबहार में प्रतिमा भगत द्वारा फरसाबहार -कन्दईबहार- अमडीहा- तपकरा मार्ग पर परिचालन किया जाएगा। इसी तरह मदनावती द्वारा लवाकेरा- अमडीहा- पुराईनबंध- समडमा -तपकरा मार्ग पर, राजकुमारी पैंकरा द्वारा तपकरा- कन्दईबहार- तुबा- फरसाबहार मार्ग पर उर्मिला भगत खुटगांव- सिंगीबहार- साजबहार- तपकरा मार्ग पर परिचालन करेंगी।

दुलदुला में बिंदेश्वरी देवी द्वारा कोसा-दुलदुला- विपतपुर -छेरडांड पर परिचालन किया जाएगा। इसी तरह पार्वती साय द्वारा कोसा- दुलदुला-पतराटोली-लोरो-बम्हनी मार्ग पर, संगीता देवी द्वारा छेरडांड- लोरो-बम्हनी-कस्तुरा मार्ग पर और बिमला देवी छेरडांड-दुलदुला- लोरो- पतराटोली मार्ग पर परिचालन करेंगी।

कांसाबेल में गिलसोनिका पाण्डे द्वारा टांगरगांव- हथगडा- कांसाबेल मार्ग पर परिचालन किया जाएगा। इसी तरह तियासो पैंकरा द्वारा बांसबहार- दोकडा-पुसरा-खुंटीटोली -कांसाबेल मार्ग पर नीता रवानी द्वारा कटंगखार-दोकडा- बन्दरचुंआ- कांसाबेल मार्ग पर और अंगावती बाई देवरी- दोकडा-छाताबर- कांसाबेल मार्ग पर परिचालन करेंगी।

*राजकुमार चौहान को मिली नई उम्मीद और राहत, कहा–अब जिंदगी में जागी है नई उम्मीद, सिकलसेल बीमारी से पीड़ित राजकुमार को मिली ट्राई सायकल और आर्थिक सहायता, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की संवेदनशीलता बनी सहारा……*

*राजकुमार चौहान को मिली नई उम्मीद और राहत, कहा–अब जिंदगी में जागी है नई उम्मीद, सिकलसेल बीमारी से पीड़ित राजकुमार को मिली ट्राई सायकल और आर्थिक सहायता, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की संवेदनशीलता बनी सहारा……*

जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर यह साबित हुआ है कि जब नेतृत्व संवेदनशील हो, तो शासन वास्तव में आमजन की जिंदगी को छूता है।मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय की इसी संवेदनशील पहल ने कांसाबेल तहसील के ग्राम भूरसा निवासी राजकुमार चौहान को नई उम्मीद और राहत दी है।राजकुमार चौहान, उम्र 35 वर्ष, एक गरीब ग्रामीण युवक हैं, जो सिकलसेल बीमारी से वर्षों से पीड़ित हैं। यह बीमारी उन्हें इस हद तक कमजोर कर चुकी थी कि स्वाभाविक रूप से चलना-फिरना तक मुश्किल हो गया था।आर्थिक स्थिति भी ऐसी नहीं थी कि वे इलाज या सहायता के लिए कहीं बड़े स्तर पर प्रयास कर पाते।ऐसे में, उन्होंने एक आस लेकर मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निजी निवास स्थित सीएम कैंप कार्यालय, बगिया पहुंचकर अपनी समस्या रखी।राजकुमार ने बताया कि उन्हें ट्राई सायकल की आवश्यकता है ताकि वे थोड़ी-बहुत आवाजाही कर सकें और साथ ही इलाज व दवाइयों के लिए आर्थिक सहयोग की भी जरूरत है।मुख्यमंत्री श्री साय ने न सिर्फ उनकी बात को संवेदनशीलता से सुना, बल्कि त्वरित कार्रवाई करते हुए 10,000 रुपये की मुख्यमंत्री स्वेच्छा अनुदान राशि और एक नई ट्राई सायकल उपलब्ध कराई। यह सहायता राजकुमार के लिए केवल आर्थिक नहीं, बल्कि सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है। राजकुमार चौहान ने मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के प्रति भावुकता के साथ आभार प्रकट किया।

*कुनकुरी को मिली बड़ी सौगात, बनेगा प्रदेश का पांचवां सबसे बड़ा सबस्टेशन,मिली स्वीकृति, मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर हो रहा जशपुर जिले में विद्युत अधोसंरचना का तीव्र विकास, हर्राडांड में बनेगा 400/220 केवी क्षमता का मेगा सबस्टेशन, सैकड़ों गांवों को मिलेगा लाभ*

*कुनकुरी को मिली बड़ी सौगात, बनेगा प्रदेश का पांचवां सबसे बड़ा सबस्टेशन,मिली स्वीकृति*

*मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर हो रहा जशपुर जिले में विद्युत अधोसंरचना का तीव्र विकास*

*हर्राडांड में बनेगा 400/220 केवी क्षमता का मेगा सबस्टेशन, सैकड़ों गांवों को मिलेगा लाभ*

 

जशपुरनगर। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में जशपुर जिले की अधोसंरचना को सशक्त और आधुनिक बनाने की दिशा में तेज़ी से कार्य हो रहा है। जिले की विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए अब कुनकुरी के हर्राडांड में 400/220 केवी क्षमता का विशाल सबस्टेशन स्थापित किया जा रहा है, जो छत्तीसगढ़ राज्य का पांचवां सबसे बड़ा विद्युत सबस्टेशन होगा।

यह मेगा प्रोजेक्ट जिले के साथ-साथ पूरे संभाग की विद्युत आपूर्ति को स्थायित्व और निरंतरता प्रदान करेगा। बिजली की आवक-जावक में आने वाली बाधाएं दूर होंगी, वोल्टेज में स्थिरता आएगी और ट्रिपिंग जैसी समस्याओं से निजात मिलेगी। इस सबस्टेशन के स्थापना हो जाने से जिले के ग्रामीण और आदिवासी अंचलों में निर्बाध बिजली पहुंच सकेगी,कृषि, घरेलू और औद्योगिक क्षेत्रों को मजबूत विद्युत आपूर्ति मिलेगी, साथ ही औद्योगिक निवेश को बढ़ावा मिलेगा और नई इकाइयों को निर्बाध ऊर्जा आपूर्ति सुनिश्चित होगी।मुख्यमंत्री श्री साय ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिले में हर घर, हर खेत और हर उद्योग तक गुणवत्तापूर्ण बिजली पहुंचे। इस दिशा में यह 400 केवी सबस्टेशन एक मील का पत्थर साबित होगा। इसके साथ ही जिले के अन्य हिस्सों में 132/33 केवी के भी कई सबस्टेशन स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें बगीचा, झिकी और फरसाबहार शामिल हैं।विद्युत विभाग के अधिकारियों के अनुसार, इस सबस्टेशन की स्थापना से जशपुर जिले में पहली बार 400 केवी क्षमता का ग्रिड उपलब्ध होगा, जिससे पूरे क्षेत्र में पावर लोड का बेहतर मैनेजमेंट संभव हो सकेगा।

*जनता ने सत्ता छीनी, अब बौखलाहट में बरसा रहे जहर, भाजपा ने दी चेतावनी — आरएसएस और बजरंग दल पर आपत्तिजनक बयान बाजी बंद करें कांग्रेसी नेता, नहीं तो……..*

*जेल और बेल की राह ताक रहे कांग्रेसी रखें भाषा की मर्यादा– सुनील गुप्ता, आरएसएस और बजरंग दल पर टिप्पणी करने वाले कुनकुरी नगर पंचायत अध्यक्ष को भाजपा ने दी चेतावनी…..*

जशपुरनगर। छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक बार फिर से सियासी तापमान चढ़ गया है। कुनकुरी नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और बजरंग दल पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद भाजपा में उबाल आ गया है। इस बयान पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने जमकर हमला बोलते हुए कांग्रेस पर तीखे शब्दों में प्रहार किया है।सुनील गुप्ता ने कहा –भ्रष्टाचार में आकंठ तक डूबी कांग्रेस के नेता भाषा की मर्यादा भूल चुके हैं। सत्ता से बेदखली के बाद इनका मानसिक संतुलन बिगड़ चुका है। कुछ बेल पर हैं, कुछ जेल में, और कई जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे।भाजपा नेता ने साफ कहा कि 2018 से 2023 तक कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूटा, और जब जनता ने लोकतांत्रिक तरीके से उन्हें उखाड़ फेंका तो अब बौखलाहट में संघ और राष्ट्रवादी संगठनों पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि –जनता का धन लूटने वाले कांग्रेसी और उनके संरक्षक अफसर अब मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में कानून के शिकंजे में आ रहे हैं। इसलिए कांग्रेस नेता हताश होकर प्रलाप कर रहे हैं।

*संघ देशभक्ति का प्रतीक है, बदजुबानी बर्दाश्त नहीं*

सुनील गुप्ता ने आरएसएस को देश और समाज सेवा का प्रतीक बताते हुए चेतावनी दी कि –नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील को आरएसएस और बजरंग दल पर बोलने से पहले इन संगठनों का इतिहास पढ़ना चाहिए। कुर्सी मिलते ही कांग्रेसियों की जबान फिसलने लगती है। अगर यही सिलसिला जारी रहा, तो भाजपा सड़क से सदन तक मुंहतोड़ जवाब देगी।

*केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, आदिवासी अंचलों तक सड़कों की पहुँच से विकास की गति होगी तीव्र – मुख्यमंत्री*

*केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मिले मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, आदिवासी अंचलों तक सड़कों की पहुँच से विकास की गति होगी तीव्र – मुख्यमंत्री*

नई दिल्ली, 31 जुलाई 2025/ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी से उनके निवास पर सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर दोनों नेताओं के बीच छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण, सड़क परियोजनाओं की प्रगति और भविष्य की अधोसंरचना योजनाओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई।

मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री गडकरी को राज्य में चल रही प्रमुख सड़क परियोजनाओं की अद्यतन जानकारी दी और बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार निर्माण कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य के दूरस्थ और वनवासी क्षेत्रों को मुख्य सड़कों से जोड़ने के प्रयास तेज़ी से किए जा रहे हैं, ताकि वहाँ के लोगों को बेहतर कनेक्टिविटी और आर्थिक अवसर प्राप्त हो सकें।

बैठक में चर्चा हुई कि औद्योगिक क्षेत्रों तथा नवगठित जिलों में सड़क नेटवर्क को सुदृढ़ करना राज्य के समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने इस बात पर विशेष बल दिया कि सड़कें केवल आवागमन का माध्यम नहीं, बल्कि वे रोज़गार, निवेश और सामाजिक परिवर्तन की आधारशिला भी हैं।

केंद्रीय मंत्री श्री नितिन गडकरी ने छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकताओं और दृष्टिकोण की सराहना करते हुए यह भरोसा दिलाया कि केंद्र सरकार राज्य को हर संभव सहयोग प्रदान करती रहेगी। उन्होंने कहा कि आदिवासी अंचलों तक सड़कों की पहुँच से न केवल विकास की गति बढ़ेगी, बल्कि इन क्षेत्रों में स्थायी और सकारात्मक परिवर्तन भी आएगा।

मुख्यमंत्री श्री साय ने श्री गडकरी को “छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047” के अंतर्गत राज्य की दीर्घकालिक रणनीति से भी अवगत कराया, जिसमें एकीकृत और पर्यावरण अनुकूल परिवहन प्रणाली विकसित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार ग्रामीण एवं सीमावर्ती इलाकों में सड़क संपर्क को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है, ताकि प्रत्येक नागरिक तक विकास की पहुँच सुनिश्चित की जा सके।

*मुख्यमंत्री की घोषणा पर त्वरित अमल : मनोरा कॉलेज भवन निर्माण के लिए 4.61 करोड़ रूपये की स्वीकृति, जशपुर जिले में शिक्षा के विस्तार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम*

*मुख्यमंत्री की घोषणा पर त्वरित अमल : मनोरा कॉलेज भवन निर्माण के लिए 4.61 करोड़ रूपये की स्वीकृति*

 

*जशपुर जिले में शिक्षा के विस्तार की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम*

 

रायपुर, 30 जुलाई 2025/मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने मनोरा विकासखंड के शासकीय कॉलेज भवन के निर्माण कार्य के लिए 4 करोड़ 61 लाख 25 हजार रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है। यह स्वीकृति मुख्यमंत्री द्वारा अपने जशपुर प्रवास के दौरान की गई घोषणा के अनुरूप दी गई है, जिस पर राज्य सरकार द्वारा तत्परता से अमल किया जा रहा है।

 

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया है कि जशपुर जिले के विकास कार्यों में किसी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, अधोसंरचना और सड़क-पुल निर्माण से जुड़े कार्यों के लिए लगातार स्वीकृतियाँ दी जा रही हैं, ताकि विकास योजनाएं तेज़ी से धरातल पर उतर सकें। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि दूरस्थ अंचलों के बच्चों को भी उच्च शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उनके निकट ही उपलब्ध हों। इसी उद्देश्य से मनोरा में कॉलेज भवन का निर्माण कराया जा रहा है। इसके साथ ही जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने और स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार की दिशा में भी ठोस प्रयास किए जा रहे हैं।

 

मनोरा में कॉलेज भवन निर्माण की स्वीकृति से क्षेत्र के विद्यार्थियों को पढ़ाई के लिए अब बाहर नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें स्थानीय स्तर पर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी। स्थानीय जनप्रतिनिधियों और नागरिकों ने मुख्यमंत्री की इस पहल के लिए उनका आभार प्रकट किया है।